Modi Viral Old Speech: वैज्ञानिकों के लगभग 3,000 परिवारों को जब नरेंद्र मोदी ने दी थी दावत
15 साल पहले नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे उस दौरान नरेंद्र मोदी ने ISRO के वैज्ञानिकों से मुलाकात की थी. चंद्रयान-1 मिशन के दौरान पीएम मोदी ने बतौर गुजरात के मुख्यमंत्री वैज्ञानिकों की तारिफ की थी. अपने भाषण में नरेंद्र मोदी ने वैज्ञानिकों के लिए रात्रि भोजन का प्रस्ताव रखा था जिस पर वैज्ञानिकों ने खुशी जाहिर की थी. अपने वादे के मुताबिक जनवरी 2009 में नरेंद्र मोदी ने साइंस सिटी, अहमदाबाद में एसएसी और पीआरएल वैज्ञानिकों के लगभग 3,000 परिवार के सदस्यों को इकट्ठा करते हुए एक हार्दिक 'स्नेह-मिलन' कार्यक्रम का आयोजन किया था. आपको बता दें कि 2008 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी, तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और भारत के मिसाइल मैन के साथ अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (एसएसी), इसरो, अहमदाबाद गए थे. इस दौरान नरेंद्र मोदी का लक्ष्य 2008 में लॉन्च होने वाले चंद्रयान-I की प्रगति की निगरानी करना था. 22 अक्टूबर, 2008 को चंद्रयान-प्रथम के विजयी प्रक्षेपण का जश्न मनाते हुए, गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैज्ञानिकों का उत्साह बढ़ाने के लिए एसएसी अहमदाबाद की विशेष यात्रा की थी.