Video- Met Gala: दीपिका से क्यों की जा रही आलिया भट्ट के लुक की तुलना?
बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेसेस में से एक आलिया भट्ट ने बीते दिन मेट गाला इवेंट 2023 में डेब्यू किया. एक्ट्रेस इवेंट में व्हाइट गाउन पहन एंजेल लुक में पहुंची थीं. वहीं आलिया के मेट गाला लुक को सोशल मीडिया पर नेटिज़न्स से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. इंटरनेट पर एक सेक्शन आलिया के मेट गाला लुक की तुलना दीपिका पादुकोण के कान्स लुक से कर रहा है.