Mercury Transit 2023: बुध ग्रह का परिवर्तन इन राशियों की भर देगा झोली, अगले महीने की पहली तारीख से ही दिख जाएगा असर
ग्रहों की चाल हर समय जारी रहती है. नौ ग्रह समय समय पर राशि और नक्षत्रों में अपना स्थान बदलते रहते हैं. इसका असर सभी राशियों पर पड़ता है. कुछ के लिए यह समय शुभ तो कुछ लोगों के लिए अशुभ होता है. इस बार बुध ग्रह कन्या में प्रवेश होने जा रहे हैं. आइए जानते हैं इसका राशियों पर कैसा असर पड़ेगा.