Elusive Rare Frog: चिली में 130 साल बाद फिर से मिला ये दुर्लभ और रहस्यमयी मेंढक, क्या है इसकी खासियत

एक दुर्लभ मेंढक जिसे हमेशा के लिए लुप्त मान लिया गया था, वह फिर से दिखाई दिया है. चिली के वैज्ञानिकों ने अलसोडेस विट्टाटस की पुनः खोज लेने की पुष्टि की है, जो 1893 के बाद से नहीं देखा था और ये बेहद रहस्यमयी प्रजाति है.