Marriage with Alligator: मेयर ने मगरमच्छ से कर ली शादी, हजारों लोग हुए शामिल, सफेद कपड़ों में खूब जची 'अनोखी दुल्हन'
मैक्सिको के सैन पेड्रो हुआमेलुला शहर के मेयर क्टर ह्यूगो ने पिछले कुछ दिन पहले मगरमच्छ से शादी कर ली. शादी में हजारों लोग शामिल हुए. इस दौरान दूल्हे के रिश्तेदारों ने भी मगरमच्छ के साथ सारी रस्में निभाई.