Maoist Link केस में डीयू के पूर्व प्रोफेसर G N Saibaba को High Court ने किया बरी, उम्रकैद की सजा भी रद्द
G N Saibaba Acquitted: बॉम्बे हाई कोर्ट ने माओवादियों से संबंध और षड्यंत्र में शामिल होने के आरोपों से डीयू के प्रोफेसर जी एन साईंबाबा को बरी कर दिया है. कोर्ट ने डीयू के पूर्व प्रोफेसर की उम्रकैद की सजा भी रद्द कर दी है.
DU के पूर्व प्रोफेसर साईबाबा की रिहाई पर क्यों लगी 'सुप्रीम रोक'? समझें फैसले की बारीकियां
माओवादी लिंक के चलते डीयू के पूर्व प्रोफेसर जीएन साईबाबा जेल में हैं. कोर्ट ने उनकी रिहाई पर रोक लगा दी है.