PM मोदी ने 'मन की बात' के 100वें एपिसोड में इन 4 चेंजमेकर्स से की बात, जानिए कौन हैं ये लोग

Mann Ki Baat 100th Episode: पीएम मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में जिन चार चेंजमेकर्स से बात की, उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में काफी नाम कमाया है.

Video- Mann Ki Baat :PM Modi के शो 'मन की बात' के 100 Episode पूरे होने पर 100 रुपये का नया सिक्का जारी

चवन्नी, अठन्नी, 1 रुपए, 2 रुपए, 5 रुपए, 10 रुपए ज्यादा से ज्यादा 20 रुपए का सिक्का…इनसब सिक्के का इस्तेमाल आपने किया ही होगा. तो इसी कड़ी में अब 100 रुपए का सिक्का भी ऐड कर लिजिए. दरअसल पीएम मोदी के मन की बात के 100 एपिसोड पूरे होने के मौके पर 100 रुपये का सिक्का जारी किया जाएगा. सिक्के पर 'मन की बात 100' लिखा होगा. सिक्के पर माइक्रोफ़ोन भी बना होगा और 2023 अंकित होगा. बता दें पीएम मोदी के 'मन की बात' रेडियो प्रसारण की शुरुआत 3 अक्टूबर 2014 को दशहरे पर हुई थी