Manipur Violence: जिरीबाम से लापता 6 लोगों के मुर्दाघर में पड़े शव, अंतिम संस्कार को नहीं ले जा रहे परिजन
Manipur Violence Latest Update: मणिपुर में मेइती और कुकी समुदायों के बीच जातीय हिंसा में पिछले साल मई से अब तक 220 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं.
Manipur Violence | Manipur में फिर से हिंसा बढ़कने के बाद Kuki-Meitei सीमा पर CRPF तैनात
डीआईजी सीआरपीएफ मनीष कुमार सच्चर ने बुधवार को कहा कि मणिपुर में ताजा हिंसा भड़कने के एक दिन बाद स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल उपद्रवियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। डीआईजी सच्चर ने एएनआई को बताया, "केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस के कमांडो को कंगपोकपी जिले की अंतरराज्यीय चेक पोस्ट सीमा गमगीफाई पर तैनात किया गया है, जो मणिपुर में (कुकी क्षेत्र) और पश्चिम इंफाल जिले (मीतेई क्षेत्र) का हिस्सा है।" "किसी भी व्यक्ति या उत्पाद का अनधिकृत प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा बल नियमित रूप से इस नाके पर जांच कर रहे हैं।"