Video: Anusuiya Uikey ने भी ओडिशा सरकार से लगाई मदद की गुहार, बच्चों को लेकर की ये अपील

मणिपुर (Manipur) से लगातार हिंसा के मामले सामने आए. ऐसे में जमीनी हालात को जानने के लिए विपक्षी दलों का 21 सांसदों का डेलिगेशन 29-30 जुलाई को मणिपुर के 2 दिन के दौरे पर है. ये डेलिगेशन मणिपुर की जमीनी समस्याओं को जानेगा और इसके समाधान के लिए सरकार और संसद से सिफारिश करेगा. इस बीच मणिपुर की गवर्नर अनुसुइया उइके (Anusuiya Uikey) रविवार को चुराचांदपुर (Churachandpur) के रिलीफ कैंप्स में पहुंचीं और लोगों से बातचीत की. अनुसुइया ने इस दौरान बताया कि बातचीत में लोगों ने अपनी समस्याएं बताते हुए क्या मांग की.