Video: झुग्गी कि लड़की बनी ब्यूटी ब्रांड की एंबेसडर

आपने ये तो सुना ही होगा की अगर किसी गरीब इंसान को थोड़ा सा प्यार दे दे तो वो आसमान की कामयाबी को छु लेता हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है मुंबई के धारावी से. मुंबई की धारावी स्लम बस्ती की रहने वाली 14 साल की मलीशा खारवा को हाल ही में जाने-माने लग्जरी ब्यूटी ब्रांड फॉरेस्ट एसेंशियल्स ब्यूटी ब्रांड का एंबेसडर बनाया गया है. इसी के बाद से मलीशा सोशल मीडिया पर काफी छाईं हुईं है.