मिलिए 19 साल के इस भारतीय लड़के से, जो बना भाषा का जादूगर, 400 भाषाओं में निपुण, 46 बोलने में माहिर!
चेन्नई के 19 वर्षीय महमूद अकरम ने अपने भाषाई कौशल से विश्व को चौंका दिया है. 46 भाषाओं को धाराप्रवाह बोलने वाले और 400 भाषाओं में निपुण अकरम दुनियाभर में भाषा वर्कशॉप आयोजित कर रहे हैं, जिससे अन्य विद्यार्थी भी उनकी तकनीकों से लाभ उठा सकें.