UN में गूंजेंगी महिला सरपंचों की आवाज, महिलाओं की भागीदारी पर रखेंगी अपनी बात

ये तीनों महिला सरपंच न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या और विकास आयोग की तरफ से होने वाले सालाना बैठक 'CPD Meet-2024' में देश की नुमाइंदगी करेंगी. वहां वो देश में महिलाओं की भागीदारी पर अपनी बात रखेंगी. 

Video : कौन हैं लक्षिका डागर जो 21 साल की उम्र में बनी महिला सरपंच

मध्यप्रदेश के उज्जैन की रहने वालीं लक्षिका डागर महज 21 साल की उम्र में सरपंच बन गई हैं. इस जीत के साथ ही उन्होंने सबसे कम उम्र की सरपंच बनने का रिकॉर्ड बनाया है