Video : Indore पान-गुटखे की पीक से हो रहा बदरंग, लोगों को बांटे जा रहे थूकने के लिए खास कप

Indore शहर में स्थानीय प्रशासन के लाख समझाने के बावजूद सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के पान-गुटखे की पीक थूकने की बुरी आदत पर रोक नहीं लग पा रही है. इसके मद्देनजर प्रशासन ने शुक्रवार से लोगों को थूकने के लिए एक खास कप मुफ्त में बांटने का अभियान शुरू किया जिसमें वे पीक थूक सकते हैं