Video: मध्यप्रदेश के सतना नदी में डूबने से 2 बच्चों की मौत
सतना जिले के मझगवां थाना के जिल्हा गांव में तालाब में नहाने गए दो बच्चे डूबे, जिसमें से एक को बचाया गया जबकि एक बच्चे की मौत हो गई. मृतक की पहचान शिवनरेश मवासी पिता सुरेश मवासी उम्र 10 वर्ष के रुप में हुई. मृतक बच्चा शिवनरेश मवासी बिलहरी थाने के बहिलपुरवा का रहने वाला था. जबकि दूसरा बच्चा जिसका नाम अरुण मवासी पिता राजकुमार मवासी उम्र 10 वर्ष वो जिल्लहा थाना मझगवां का रहने वाला था. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी.