Stock Market: ह‍िंडनबर्ग र‍िपोर्ट आने के बाद शेयर बाजार में ग‍िरावट दर्ज, अडानी ग्रुप के स्‍टॉक्‍स हुए डाउन

ह‍िंडनबर्ग र‍िसर्च की ओर से सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और उनके पत‍ि धवल बुच को लेकर खुलासा किया गया था. इसके साथ ही उनपर कई आरोप लगाए गए हैं. इस खुलासे के बाद से स्टॉक मार्केट में शुरुआती ग‍िरावट दर्ज की गई है.