Video: "चिंता मत करो 24 में खाता नहीं खुलने वाला है" योगी आदित्यनाथ
CM Yogi Speech In UP Vidhan Sabha: सीएम योगी ने यूपी विधानसभा के मानसून सत्र में सरकार की योजनाओं पर बात की. इस दौरान सीएम योगी ने शिवपाल यादव पर मजाकिया अंदाज में तंज भी कसा. सीएम योगी ने कहा कि जनता ने 2014, 2019 और 2022 में आपको हरा दिया और जनता 2024 में भी आपको हराएगी. इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि चच्चू (शिवपाल यादव) अभी से अपना रास्ता तय कर लो.