Video- Holi 2023: इस शहर में मिल रही है 2 किलो की 'बाहुबली गुजिया'
होली का माहौल है, तो गुजिया खाना तो बनता है, लेकिन इतनी बड़ी गुजिया! जी हां, हथेली में समा जाने वाली छोटी छोटी गुजिये तो आपने बहुत खाई होंगी, लेकिन यहां बात हो रही है इस लहीम शहीम बाहुबली गुजिया की, जिसका वजन 2 किलो है. लखनऊ के सदर बाजार में मिठाई बेचने वाली कंपनी छप्पन भोग पर बिक रही है ये खास गुजिया.