कभी L&T में 670 रुपये की करते थे नौकरी, आज हैं उसी कंपनी के चेयरमैन, जानिए ए एम नाइक की फिल्मी कहानी

लार्सन एंड टुब्रो के चैरमैन ए एम नाइक की कहानी काफी फिल्मी है. कभी इस कंपनी में नाइक ने 670 रुपये की सैलरी पर जूनियर इंजीनियर के पद पर नौकरी शुरू की थी. आज इसी कंपनी में वह चेयरमैन हैं.