Bigg Boss OTT 3: Love Kataria को मारने दौड़े Sai Ketan Rao, क्या है पूरा मामला? Entertainment News
बिग बॉस के घर में फिर से हुआ बवाल, थप्पड़ कांड के बाद एक और मारपीट की खबर सामने आई है. दरअसल हेड ऑफ द हाउस टास्क में घरवाले एक साथ बैठे हुए थे, उसी बीच साई और लवकेश आपस में बात करते-करते लड़ पड़े, लड़ाई इतनी बढ़ गई कि दोनों एक दुसरे को मां-बहन की गाली देने लगते हैं. फिर एकदम से साई का पारा बढ़ा और वह लवकेश को मारने के लिए आगे आ गये. रणवीर शौरी ने बीच में आकर साई को रोका और फिर बाकी घरवालों ने भी दोनों को शांत किया