Randeep & Lynn Reception: Tamanna से लेकर Vijay तक, बॉलीवुड सितारों ने पार्टी में लगाए चार चाँद
Randeep Hooda and Lin Laishram Reception: रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) और लिन लैशराम (Lin Laishram) ने शादी के बाद अब मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन (Reception) दिया है. जिसमें कपल का रॉयल लुक देखने को मिला. रणदीप ने 29 नवंबर को अपनी लॉन्ग टाइम Girlfriend लिन से शादी की थी. दोनों ने 11 दिसंबर को अपनी इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा.