Job Crisis: ऑटोमेशन की वजह से 20 सालों में 69 प्रतिशत नौकरियों पर संकट, दुनिया में करोड़ों लोग होंगे बेरोजगार!
Job Crisis In India: जिन देशो में फिजिकल रोबोट ऑटोमेशन का चलन तेजी से बढ़ा है, वहां के लोगों की नौकरियों पर जल्द तलवार लटक सकती है. स्वचलित मशीनों के इस्तेमाल की वजह से एक बड़े तबके को रोजगार से वंचित रहना पड़ सकता है.