Video- Oscars 2023 में RRR के गाने नाटू नाटू पर डांस करेंगी Lauren Gottlieb, कौन है ये Hollywood Star?
12 मार्च को होने वाले 95th Oscar Awards के लिए सभी काफी excited हैं, और भारत में बैठे film RRR के फैंस तो already नाटू नाटू गाने की जीत के लिए दुआएं कर रहे हैं. फिल्म RRR का गाना नाटू-नाटू बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग जीतने से सिर्फ एक कदम दूर है, और गाने की पॉपुलैरिटी ने इसकी जीत की उम्मीद और बढ़ा दी है. इस बीच खबर आई थी कि इस गाने पर ऑस्कर सेरेमनी के दौरान खास परफॉर्मेंस होगी, और सभी को लगा था कि स्टेज पर भी इसे राम चरण और जूनियर NTR ही परफॉर्म करेंगे. लेकिन नहीं! दरअसल ऑस्कर स्टेज पर इस गाने पर American Actor Dancer Lauren Gottlieb परफॉर्म करने वाली हैं.
Oscars के मंच पर Ram Charan और Jr NTR नहीं, बल्कि ये एक्ट्रेस करेंगी Naatu Naatu पर परफॉर्म, फोटो शेयर कर बयान की एक्साइटमेंट
Oscars 2023 में Ram Charan और Jr NTR की जगह नाटू-नाटू गाने पर Lauren Gottlieb परफॉर्म करेंगी. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद अपने पोस्ट के जरिए किया.