14 साल बड़े को-स्टार के साथ 'अक्षरा' की मां ने रचाई थी शादी, अब टीवी की दुनिया को छोड़ कर रही हैं ये काम
फेमस TV एक्ट्रेस Lataa Saberwal किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. एक्ट्रेस फिल्मों से लेकर टीवी शोज में एक्टिव रही हैं पर अब उन्होंने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कहा दिया है पर वो अपने व्लॉग को लेकर चर्चा में रहती हैं.