India Vs Pakistan: पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी का भारतीय सेना ने फिर दिया मुंहतोड़ जवाब

4-5 मई की रात फिर से नियंत्रण रेखा के पार बनी पाकिस्तानी सेना की चौकियों से बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई. भारतीय सेना ने इन गोलीबारी का माकूल जवाब दिया. पाकिस्तानी सेना की ओर से जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर में गोलीबारी की थी. भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना के खिलाफ की गई जवाबी कार्रवाई की पुष्टि की है. सेना ने कहा कि हमारी प्रतिक्रिया बिल्कुल संतुलित और बराबरी वाली थी. हमारी कार्रवाई से हमारे दृढ़ संकल्प का मजबूत संदेश पाकिस्तान को गया है. सेना ने कहा कि यह पाकिस्तान की भड़काऊ कार्रवाइयों के खिलाफ भारत की जवाबी कार्रवाई का लगातार ग्यारहवां दिन है, जिसकी शुरुआत 25-26 अप्रैल की रात को इसी तरह की गोलीबारी से हुई थी. इस बीच, दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शनिवार को हुई बैठक के बाद, एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने भी रविवार को पीएम मोदी से मुलाकात की. एक महत्त्वपूर्ण कदम उठाते हुए सरकार ने सशस्त्र बलों को इन खतरों के जवाब में कार्रवाई करने की पूरी स्वतंत्रता दे दी है. इसके बाद भारतीय सुरक्षा बलों ने कश्मीर घाटी में आतंकवाद विरोधी अभियान तेज कर दिए हैं.