Video : 136 साल पहले America से कैसे शुरु हुई Labour Day मनाने की शुरुआत?

अगर यह कहा जाए कि दुनिया चलाने में मजदूरों की अहम भूमिका होती है तो यह गलत नहीं होगा. इन्हीं मजदूरों के समर्थन में दुनियाभर में एक मई को लेबर डे के रूप में मनाया जाता है. पर क्या आप जानते हैं कि आखिर हर साल 1 मई को ही मजदूर दिवस क्यों मनाया जाता है और इसके पीछे का इतिहास क्या है…जानेंगे आज के वीडियो में.