Kolkata की फेमस ''क्लब कचौरी'' खाकर विदेशी फ़ूड व्लॉगर का हुआ बुरा हाल, सीधे पहुंचा अस्पताल 

फूड व्लॉगर्स की बदौलत Kolkata का फेमस lali chhangani Club kachori वाला किसी परिचय का मोहताज नहीं है. दुकान के बाहर लोगों की भारी भीड़ रहती है. शायद इसी ने एक मैक्सिकन फूड व्लॉगर का ध्यान भी इस ओर खींचा और वो भी यहां क्लब कचौरी खाने आया लेकिन कचौरी खाकर जो उसका हाल हुआ, वो हैरान करने वाला है.