TV पर वापसी कर रहा है Kahaani Ghar Ghar Ki, क्या बचा पाएगा सीरियल के सीक्वल की डूबती नैया को!
छोटा पर्दा हमेशा से ही लोगों के बीच काफी फेमस रहा है. आए दिन ऐसे कई टीवी शोज लॉन्च होते हैं जो टीआरपी की रेस में धमाल मचा देते हैं. मेकर्स अब ऐसे सीरियल्स का रीमेक बनाते हैं जो कभी ना कभी किसी सुपर हिट रहे थे. इसी बीच खबर आई है कि टीवी का हिट शो Kahani Ghar Ghar Ki का सीक्वल भी जल्द आने वाला है. इसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं.