Video: Assam-Jorhat शहर के बीचोंबीच chowk bazar में भीषण आग में 200 से ज्यादा दुकानें जलकर राख

असम के जोरहाट जिले में भाषण आग का तांडव. बाजार में भीषण आग लगने से 200 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक हो गईं. जोरहाट शहर के बीचोंबीच चौक बाजार में गुरुवार देर शाम लग गई. दमकल विभाग अगले दिन तक आग पर काबू पाने की कोशिश करता रहा. 25 से ज्यादा दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू किया. पुलिस के मुताबिक आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग की शिकार ज्यादातर दुकानें किराना और कपड़ों की थीं. जोरहाट में पिछले दो महीने में आग लगने की ये दूसरी घटना है, दिसंबर में मारवाड़ी पट्टी इलाके में कई दुकानें जलकर खाक हो गई थीं.