Ullu और Alt Balaji की इस विदेशी एक्ट्रेस के दीवाने हुए लोग, Shahrukh Khan की फिल्म से हुई थीं इंस्पायर
ओटीटी की दुनिया धीरे धीरे काफी बड़ी होती जा रही है. Ullu, Alt Balaji जैसे कई एप्स पर एक्ट्रेसेस अपनी बोल्डनेस का जादू चलाकर फैंस दीवाना बना लेती हैं. इन सीरीज में Joanna Robaczewska नाम की एक विदेशी एक्ट्रेस भी नजर आती हैं जो पहले भी कई फिल्मों और टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. हालांकि उन्हें असली सफलता ओटीटी की कुछ वेब सीरीज में काम कर मिली है. खास बात ये है कि इस विदेशी एक्ट्रेस ने बॉलीवुड की एक फिल्म देखने के बाद ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में आने का मन बना लिया था.