Covid New Variant: दिल्ली-हरियाणा तक पहुंचा कोरोना का नया वैरिएंट JN-1, हो जाएं सतर्क
Covid JN-1 Variant Cases In Delhi: देशभर के कई राज्यों में कोरोना वायरस पैर पसार रहा है. कोविड का नया वैरिएंट JN-1 के भी केस बढ़ रहे हैं. दिल्ली, हरियाणा, केरल समेत यह वैरिएंट अब तक 12 राज्यों में एंट्री ले चुका है.