बेहद खतरनाक कैंसर में से एक है Jelly Belly Cancer, इन लक्षणों से कर सकते हैं इसकी पहचान और बचाव
जेली बेली कैंसर एक लिक्विड की तरह होने वाली गांठ हैं, जो अपेंडिक्स के अंदरूनी हिस्से में बनती है. यह धीरे धीरे बड़ी होने के साथ ही ब्लैडर से लेकर आंतों को प्रभावित करती है. इसके कुछ लक्षण दिखते हैं, जिन्हें समय रहते पहचानकर इस कैंसर का इलाज कराया जा सकता है.