Har Har Shambhu गाकर बुरी तरह फंसी Farmani Naaz, सॉन्ग के ओरिजिनल राइटर ने दी लीगल एक्शन की धमकी
Har Har Shambhu गाने को लेकर एक के बाद एक विवाद नया खड़ा हो रहा है. सावन के महीने में रिलीज हुआ ये गाना लोगों के बीच काफी पॉप्युलर हो चुका है. इस गाने की सिंगर Abhilipsa Panda से लेकर Farmani Naaz दोनों ही इसे अपना बता रही हैं. वहीं इस गाने के ओरिजिनल राइटर Jeetu Sharma ने अब फरमानी को आड़े हाथों लिया है.