Mukesh Ambani ने खर्च किए थे 5,000 करोड़, Gautam Adani करेंगे इससे भी शाही शादी, 58 देशों से आएंगे शेफ?
Gautam Adani Son Wedding: देश के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी के बेटे जीत अडानी की सगाई गुजरात के हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी दिवा जैमिन शाह से हुई थी. अब दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.