Madhya Pradesh Poster War: Bhopal में Jawan जैसे पोस्टर के जरिए पूर्व CM Kamalnath को घेरा

Madhya Pradesh में इस साल Vidhan Sabha Election हैं, तो जाहिर है राज्य में राजनीति भी चरम पर है. ताजा मामला सामने आया है मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से जहां बीजेपी-कांग्रेस में पोस्टर वॉर छिड़ गई है। करीब डेढ़ महीने पहले शहर में ‘50% कमीशनखोरी’ के पोस्टर लगे थे। अब शहर में ‘करप्शन का हैवान’ नाम के पोस्टर लगे हैं। फिल्म ‘जवान’ के पोस्टर के जैसे ये पोस्टर बनाएं गए हैं। इन पोस्टरों के माध्यम से पूर्व सीएम Kamalnath को घेरा गया है। अभी तक किसी ने इन पोस्टरों को लगवाने की जिम्मेदारी नहीं ली है।