Video: क्या होता है Stress Fracture, जिसकी वजह से बुमराह नहीं खेल सकेंगे T20 वर्ल्ड कप?

इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार गेंजबाद जसप्रीत बुमराह Stress Fracture की वजह से T20 वर्ल्ड कप में नहीं खेल सकेंगे. इस खबर ने टीम इंडिया और भारत के फैंस को काफी stress दे दिया है. लेकिन आखिर ये stress fracture होता क्या है? आपको बता दें कि ये कंडिशन ज्यादा रनिंग या फिजिकल एक्टिविटीज़ करने से होती है. और ये सबसे कॉमन स्पोर्ट्स इंजरी है. खेल-कूद के दौरान कई बार हड्डियों में मामूली फ्रैक्चर हो जाता है. जो शुरुआत में तो छोटी परेशानी लगती है, लेकिन सही समय पर इलाज न कराया जाए तो समस्या काफी गंभीर हो सकती है, और सर्जरी की नौबत भी आ सकती है.