Video: Independence Day 2022- जब 1977 में देश ने चुना पहला गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री

ये वो साल था...जब देश में बड़े बड़े बदलाव हो रहे थे. पहले इमरजेंसी और फिर चुनाव. इंदिरा की सत्ता को चुनौती दी गई थी. पहली बार आजादी के बाद की भारतीय राजनीति में कांग्रेस के अलावा और विकल्पों पर चर्चा हो रही थी. इंदिरा गांधी के खिलाफ जेपी के आह्वान ने सारे विपक्षी दलों को एक कर दिया था.1977 के चुनाव में इस रिजल्ट ने सबको चौंका दिया था. जनता पार्टी देश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई थी. जनता पार्टी 298 सीटें जीतकर सत्ता में आई. मोरारजी भाई देसाई देश के पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री बने