Ram Charan बनेंगे अगले James Bond? हॉलीवुड के इस बड़े सेलेब्रिटी ने खुलेआम कर दिया ये ऐलान
Hollywood की मशहूर James Bond सीरीज से South Cinema के सुपरस्टार Ram Charan का नाम जुड़ रहा है. एक मशहूर हॉलीवुड सेलेब्रिटी के कमेंट से इस बात का इशारा मिला है. इस कमेंट में राम चरण की तारीफ के पुल बांधे गए थे. ये खबर सुनकर राम के फैन खुशी से उछल पड़े हैं.