G20 Summit Delhi: विदेशी मेहमानों का कैसे होगा स्वागत, क्या दिए जाएंगे गिफ्ट्स?
G20 Summit Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली जी20 शिखर सम्मेलन में विश्व नेताओं की मेजबानी करने के लिए तैयार है. शिखर सम्मेलन के प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए कई बड़े होटल बुक किए गए हैं. ये है ताज होटल के अंदर का दृश्य जो जी20 के लिए पूरी तरह से तैयार है. ताज होटल में अतिथि देवो भव को ध्यान में रखते हुए तैयारियां की जा रही हैं. यकीकनन G20 Delegates और विदेश से आए तमाम अतिथियों को भारत का ये सत्कार जरुर पसंद आएगा