Israel Serial Blast: पेजर अटैक के बाद बम धमाकों से दहला इजराइल, तीन खड़ी बसों पर सिलसिलेवार ब्लास्ट
Israel Serial Blast: लगातार एक के बाद एक बम धामाकों से इजराइल सहम उठा है. यहां पांच बसों में टाइम बम फिट किए गए थे. इन पाचं में तीन बसों में जोरदार ब्लास्ट हुआ वहीं दो को समय रहते निष्क्रिय कर दिया गया.