Video: Playoffs में GT, CSK, LSG, MI, जानें कब कौन सी टीम किससे भिड़ेगी, कौन खेलेगा Final मुकाबला

पांच बार की चैंपियन Mumbai Indians 21 मई को अपने घर में SRH पर आठ विकेट की जीत के बाद आईपीएल 2023 प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बन गई। आईपीएल 2023 में Gujarat Titans ने RCB को 6 विकेट से हराया तो प्लेऑफ में मुंबई की जगह पक्की हो गई और RCB के आगे बढ़ने के सपने टूट गए. इससे पहले Gujarat Titans और LSG ने पहले ही Playoffs में जगह बना ली थी. अब वीडियो में जानें कब कौन सी टीम किसके खिलाफ खेलेगी, और फाइनल मुकाबले में कौन सी टीमें पहुंचेंगी