Ramadan 2022: इफ्तार में खाएं ये चीजें, Health और Taste दोनों रहेंगे चकाचक
डीएनए हिंदीः 2 अप्रैल से रमजान के महीने की शुरुआत हो चुकी है. इस पूरे महीने उपवास रखा जाता है. रमजान के उपवास में सूरज उगने से पहले जो भोजन खाया जाता है उसे सहरी कहा जाता है. वहीं सूरज डूबने के बाद जो भोजन किया जाता है उसे इफ्तार कहा जाता है.