क्या CBI बिना इजाजत किसी भी राज्य में कर सकती है छापेमारी? केंद्रीय एजेंसियों के लिए जांच के क्या हैं नियम
बिहार में सीबीआई (CBI) की छापेमारी के बाद सरकार ने 'सामान्य सहमति' को वापस ले लिया है. इसके बाद अब सीबीआई जब भी बिहार में छापेमारी के लिए जाएगी तो उसे राज्य सरकार से इजाजत लेनी होगी.