Flood: बाढ़ में हर साल 'बह' जाते हैं देश के 20,000 करोड़ रुपये, जानिए अपने राज्य का हाल

भारत के लिए मानसून एक नेमत भी है तो एक तरीके से यह कुदरत का कहर भी है. जहां अच्छी मानसूनी बारिश के बिना देश के बड़े भूभाग की कृषि सूखे का शिकार हो जाती है, वहीं देश की एक बड़ी आबादी को इसके चलते बाढ़ में अपना सबकुछ गंवाना पड़ता है. पेश है बाढ़ की विभीषिका पर एक रिपोर्ट...