Asia Cup 2022: Ind vs Pak के हाई वॉल्टेज मैच में होगी रुपयों की बारिश, जानें हर 10 सेकंड में कितनी होगी कमाई
Asia Cup 2022: 28 अगस्त को Ind vs Pak के मैच के दौरान विज्ञापन दरें 14-15 लाख रुपये/10 सेकंड तक पहुंच गई थी. अगर एशिया कप (Asia Cup 2022) के दूसरी टीमों के मुकाबलों की बात करें तो यही दरें 6-7 लाख रुपये/10 सेकंड देखने को मिली थी.