5 साल में पहली बार मिलेंगे मोदी-जिनपिंग, Galwan Attack के बाद बंद गिरहें अब Brics Summit में खुलेंगी
Pm Modi Meet Xi Jinping: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच रूस के कजान में मुलाकात होगी. यह मुलाकात Brics Summit से इतर होगी.
SCO बैठक में China के बदले सुर, LAC पर जिनपिंग को नजर आ रही शांति, पढ़ें कितना सच है यह दावा
चीन ने कहा है कि भारत और चीन सीमा पर हालात स्थिर हैं. चीन ने भारत से अपील की है कि सीमा पर शांति बहाल की जाए. हालांकि खुद चीन इस नीति पर काम नहीं करता है.