Gold: भारत अब सोने के सबसे बड़े खरीदारों में शामिल, जानिए क्यों बढ़ाते है दुनिया के देश गोल्ड रिज़र्व
पिछले दो दशकों में भारत का स्वर्ण भंडार बढ़कर करीब दोगुना हो चुका है. वर्ष 2000 की पहली तिमाही में भारत का गोल्ड भंडार 357.8 टन के स्तर पर था. वही जून 2018 में 561 टन देश का सोना भंडार साढ़े 4 सालो में 36.8 % तक बढ़ गया है.