13 साल पहले Delhi CM की सचिव के लिए काल बना था वूमेन्स डे, खनन माफिया ने खेली थी IPS पति के खून की होली 

IAS Madhurani Tewatia के पति IPS नरेंद्र कुमार (IPS Narendra Kumar) दबंग अधिकारियों में गिने जाते थे, जिन्होंने मध्य प्रदेश के चंबल इलाके में अवैध खनन बंद करा दिया था. इसी दौरान उनकी हत्या कर दी गई थी.