Supermoon 2024: सुपरमून क्या होता है, जिसमें इस बार 'बहनों' के साथ दिखेंगे 'चंदा मामा', कब और कहां देख पाएंगे 2024 में आखिरी बार?
What is Supermoon: सुपरमून के मौके पर चांद धरती के बेहद करीब होता है और ऐसा लगता है कि वह मानो हमारे आंगन में ही उतरने वाला है. इस कारण सबको इसका इंतजार रहता है. इस बार सुपरमून अपनी बहनों यानी Sevan Sisters को भी साथ लेकर आ रहा है, जो इस नजारे को बेहद दुर्लभ बना देगा.