Homemade Gas Powder: पेट में गैस बनने से हैं परेशान तो घर पर बनाएं ये पाउडर, आधे चम्मच से ही खत्म हो जाएगी समस्या
गलत खानपान के साथ ही घंटों भूखें रहने की वजह से गैस बनने की समस्या शुरू हो जाती है. कुछ लोग गैस से बेहद परेशान हो जाते है. आए दिन गैस की समस्या से छुटकारा पाना ज्यादा मुश्किल नहीं है. आप आसानी से छुटकारा पा सकते हैं.