Skin Care Tips: सर्दियों में घर पर बनाएं होममेड बॉडी लोशन, ठंड में त्वचा रहेगी मुलायम और चमकदार
सर्दियों में वातावरण में नमी के कारण त्वचा शुष्क और खुरदरी हो जाती है. रूखी त्वचा पर मेकअप लगाने के बाद भी त्वचा पर मेकअप ज्यादा देर तक टिक नहीं पाता है. इसलिए रूखी त्वचा से राहत पाने के लिए नियमित रूप से रात को सोते समय बॉडी लोशन लगाएं.
Skincare Tips : सर्दियां में फटने लगे हैं गाल-स्किन? तो घर पर बनी ये क्रीम रातों-रात स्किन बना देगी सुपर सॉफ्ट
ठंड आते ही गाल फट रहे हैं या स्किन इतनी रफ और खुरदुरी हो गई है कि उसमें दर्द होने लगा है तो महंगी क्रीम छोड़ दें और इस होममेड क्रीम को लगा कर देखें. रातोरात चेहरा मुलायम हो जाएगा.